ब्रेकिंग न्यूज

अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा निर्मित झण्डों का डीएम व एसपी द्वारा प्रतीकात्मक क्रय कर किया गया शुभारम्भ


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शनिवार को वि0ख0 कादीपुर के सभागार में व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की उपस्थिति में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों सदस्यों द्वारा निर्मित झण्डों का प्रतीकात्मक विक्रय का शुभारम्भ किया गया। विकास खण्ड कादीपुर में झण्डा निर्माण का कार्य गौरी शंकर प्रेरणा महिला संकुल समिति से जुड़ी समूह सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समूह सदस्य इन्दू देवी ग्राम मिठनेपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रथम झण्डे का विक्रय कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात समूह सदस्य मुनीता देवी द्वारा पूर्व ब्लाक व खण्ड विकास अधिकारी को 1-1 झण्डा का विक्रय किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित ग्राम प्रधानों द्वारा समूह सदस्य प्रमिला देवी तथा सुनीता देवी से झण्डे का क्रय किया गया तथा आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा ग्राम  पंचायत के प्रत्येक घर में लगने वाला झण्डा समूह सदस्यों से क्रय किया जायेगा।  जिलाधिकारी द्वारा सभी को ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग स्वतः रोजगार जीतेन्द्र कुमार मिश्र, जिला मिशन प्रबन्धक नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं