ब्रेकिंग न्यूज

संयुक्त यू.पी. बीएड प्रवेश परीक्षा-2022-24 की तैयारियों के दृष्टिगत डीएम की अध्यक्षता में K.N.I.T में बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के अम्बेडकर हाल में शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप जनपद में 06 जुलाई को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022-24 की तैयारियों के दृष्टिगत तथा परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकगण और केन्द्राध्यक्षगण के साथ बैठक आयोजित की गयी।उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रश्न पत्र सावधानीपूर्वक परीक्षा केन्द्रों तक ले जाया जाए और परीक्षा समाप्त के बाद सावधानी पूर्वक जमा करा दिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत/जनरेटर, पेयजल आदि समस्त आधार भूत सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा कक्षों में घड़ी की व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाय।  पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकगण और केन्द्राध्यक्षगण को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्र पर पुलिस तैनात की जाए और महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए अलग से एक कक्ष बनाया जाए। साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर किसी को भी मोबाइल फोन या फिर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन ठीक से कराया जाए। अगर कहीं पर भी कोई दिक्कत आती है, तो तुरंत सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पहले से ही एक बार केंद्र पर जाकर उसकी व्यवस्था देख ले।   अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकगण और केन्द्राध्यक्षगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नियम व शर्तों का कड़ाई से पालन किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी को दोनों पालियों में एक घंटे पूर्व पहुँुचना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पार्किंग की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाय।  इस अवसर पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकगण और केन्द्राध्यक्षगण सहित उप जिला विद्यालय निरीक्षक राम जियावन मौर्या, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बिहारी सिंह उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं