ब्रेकिंग न्यूज

किसान की भूमिका में नजर आई सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी


 सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर के दौरे पर हैं। इस बीच जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के जासापारा में सांसद पहुंची तो वहां गांव की महिलाएं धान रोप रही थी। सांसद ने गाड़ी रुकवाया और सीधे खेत में पहुंचकर वो स्वंय धान की रोपाई करने लगी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मेनका गांधी खेत के किनारे जमीन में बैठ गई और उन्होंने धान के पौधे लेकर हाथों से रोपना शुरू कर दिया। जिस पर वहां मौजूद हर एक ने उनकी प्रशंसा की।बता दें कि मेनका गांधी रविवार रात सुल्तानपुर पहुंची हैं। सुल्तानपुर में मीडिया से बात करते हुए मेनका गांधी ने सरकार की नौकरी पॉलिसी की सराहना किया। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है, अगर हर घर में नौकरी मिल जाए तो कितनी अच्छी बात है।

कोई टिप्पणी नहीं