ब्रेकिंग न्यूज

ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से

 


लखनऊ रेलवे भर्ती सेल  के लेवल वन ग्रुप डी की भर्ती 2019 की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज के चेयरमैन संजीव माथुर ने बताया कि कई चरणों में होने वाली भर्ती प्रक्रिया करीब दो माह तक चलेगी। कुल 103769 पदों पर प्रस्तावित भर्ती में देशभर से 1.15 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे।ग्रुप डी के देशभर में 103769 से ज्यादा पद खाली हैं। इसके लिए 2019 में आवेदन मांगा गया था। उस समय 1.1 5 करोड़ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा था। कोविड-19 के प्रकोप के कारण उस समय भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी।आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन संजीव माथुर ने बताया कि प्रयागराज परिक्षेत्र के अंतर्गत करीब 7.5 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यहां कुल 3740 पद हैं। अब ये अभ्यर्थी लेवल 1 की परीक्षा देंगे। इसके बाद कम्प्यूटराइज्ड बेस्ड टेस्ट होगा। इस भर्ती परीक्षा में सीबीटी टू का आयोजन नहीं होगा।सीबीटी 1 के पहले आधार से अभ्यर्थी का बायोमीट्रिक पहचान मिलाई जाएगी।रेलवे रिक्रूटमेंट सेल  की ओर से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा। इस परीक्षा के जरिए पे मैट्रिक्स के लेवल-1 के अंतर्गत कुल 103769 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा में देशभर से करीब सवा करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे।रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड प्रयागराज के चेयरमैन संजीव माथुर ने बताया कि ग्रुप डी भर्ती-2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक चार दिन पहले आरआरबी की वेबसाइट पर जारी होगा। परीक्षा और परीक्षा केंदों का विवरण परीक्षा से 10 दिन पहले दी जाएगी। रेलवे की ओर से कहा गया है कि उम्मीदवार अपडेट्स के लिए आरआरबी की वेबसाइट्स पर नजर रखें। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट से पहले अभ्यर्थियों का आधार बेस्ड बायोमैट्रिक अथेंटिकेशन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं