ब्रेकिंग न्यूज

पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति लोगों को किया जाय जागरूक-मण्डलायुक्त


सुलतानपुर आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद वृक्षारोपण अभियान हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक के पूर्व में आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, प्रभागीय वनाधिकारी आनन्देश्वर प्रसाद सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/गैर सरकारी संस्थाएं, उद्यमी व व्यापारी, अन्य संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग किये। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 43 लाख 47 हजार 494 के सापेक्ष 05 जुलाई, 2022 को 30 लाख 96 हजार 194 वृक्ष लगाने हेतु आयोजित बैठक में सभी विभागों को अपने लक्ष्य के प्रति तत्परता के साथ वृक्षारोपण कराने हेतु निर्देशित किया गया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत वन, शक्ति वन, खाद्य वन, युवा वन, बाल वन, गैर सरकारी/सिविल सोसाईटी, एन.सी.सी./एन.एस.एस./स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल, रोटरी/रोट्रैक्ट/लायंस क्लब, व्यापार मण्डल, किसान उत्पादक संगठन के अन्तर्गत वृक्षारोपण कराने तथा समय पर पौध उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।  आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन के रूप में लिया जाय तथा समस्त स्कूलों, कालेजों में वृक्षारोपण कराया जाय तथा पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता लायी जाय तथा उन्हें पौधरोपण के महत्व को बताया जाय तथा कुल भू-भाग के 33 प्रतिशत पर वृक्ष आच्छादित हों ऐसा लोगों में जागरूकता लायी जाय तथा प्रयास किया जाय कि धीरे-धीरे हम 33 प्रतिशत वृक्षारोपण के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें तथा पर्यावरण, मृदा संरक्षण, वाटर लेवल को बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से हम स्वयं को तथा आने वाली पीढ़ी के लिये ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन का रूप देकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु लोगों को प्रेेरित किया जाय तथा लोगों में यह भी जागरूकता फैलायी जाय कि वृक्ष लगाने पश्चात उनके रख-रखाव हेतु अपने कर्तव्यों का पालन भी करें।   उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि 05 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत हम शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करेंगे तथा शासन की मंशानुरूप वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। बैठक के अन्त में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने मंडलायुक्त को सुझाव दिया कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौराणिक वन के नाम से सभी पौराणिक स्थलों पर वृक्षारोपण करके पौराणिक वन विकसित किया जाए, जिसमें सभी प्रकार के फल दाई और छाया देने वाले वृक्ष लगाए जाएं। श्री त्रिपाठी ने धोपाप धाम पर कई हजार वृक्ष लगाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही बाबा जनवरी नाथ धाम सराय लंभुआ, बिजेथुआ धाम सुरापुर, गढ़ा धाम, मरी माई धाम, पांडे बाबा धाम सहित जिले के अन्य सभी पौराणिक स्थलों पर वृक्षारोपण करके पौराणिक उद्यान विकसित करने का सुझाव दिया, जिसको  मंडलायुक्त ने इस वृक्षारोपण महाअभियान के साथ जोड़ने का मुख्य विकास अधिकारी महोदय को तथा प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव द्वारा  मंडलायुक्त अयोध्या मंडल नवदीप रिणवा को धोपाप धाम की प्रतिमा युवा संगठन का अंग वस्त्र पहनाकर के सम्मान व स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आनन्देश्वर प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व समाज सेवी डॉ0 सुधाकर सिंह, डॉ0 डी.एस. मिश्रा, उद्यमी प्रवीण अग्रवाल, अनूप श्रीवास्तव, अरूण जायसवाल, सुधा सिंह, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं