ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट

  


लखनऊ 3 जून को भड़की हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज के मद्देनजर कानपुर शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।17 कम्पनी पीएसी, 3 कम्पनी आरएएफ समेत जिले भर की पुलिस तैनात की गई है। CCTV कैमरों समेत ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।छतों पर भी पुलिस की तैनाती की जा सकती है।एलआईयु, इंटेलेन्स समेत अन्य ख़ुफ़िया एजेंसी भी पल-पल की अपडेट रखेंगीं। उधर शहर काजी ने भी अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और नमाज पढ़कर सभी सीधे अपने-अपने घर जाएं।आज होने वाली नमाज को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 125 संवेदनशील प्वाइंट्स चिन्हित किए हैं। 150 गलियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।इलाके के संबंधित ASP पल-पल की अपडेट लेते रहेंगे। पुलिस कमिश्नर,ज्वाइंट सीपी लॉ एन्ड आर्डर, ज्वाइंट सीपी मुख्यालय अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार हालात का जायजा लेते रहेंगे। उधर पुलिस कमिश्नर ने जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में धारा 144 को बढ़ा दिया है।इसके तहत लोगों को समूह में इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं