ब्रेकिंग न्यूज

जौनपुर में 123 विद्यालयों की खत्म हो सकती है मान्यता

 


लखनऊ जौनपुर जिले में 123 विद्यालयों के खिलाफ मान्यता खत्म करने की कार्यवाई की जा सकती है। शासन से मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने में विद्यालयों द्वारा लेट- लतीफी की गई है। जौनपुर में माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों को 22 बिंदुओं पर जानकारी ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया था। जिनमें से 123 विद्यालयों में अभी तक सूचना तैयार करना ही शुरू नहीं किया है। शुक्रवार 10 जून को माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार बुलाई जाएगी।जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि शासन स्तर से सूचना मांगी गई थी। इस सूचना को ऑनलाइन फीड करना था। उन्होंने बताया कि ईमेल आईडी, वेब पेज, स्कूल में संसाधन, शिक्षकों की संख्या और वेबसाइट जैसे 22 बिंदुओं की जानकारी शासन स्तर से मांगी जा रही है। इन सभी सूचनाओं को 3 जून तक ऑनलाइन करना है। समय बीत जाने के बाद भी 123 विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक सूचना तैयार करना शुरू नहीं किया है।DIOS द्वारा बताया गया कि 123 विद्यालय शासन द्वारा मांगी गई सूचना को ऑनलाइन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में माध्यमिक इस्तर के 641 विद्यालय हैं। 641 विद्यालय में से 150 विद्यालय अशासकीय मान्यता के हैं तो वही 31 राजकीय स्तर के विद्यालय हैं। 274 विद्यालय द्वारा सूचना ऑनलाइन तो की गई है लेकिन कई सेक्शन और कॉलम खाली छोड़ दिए गए हैं। जिसके चलते सूचनाएं ऑनलाइन अपलोड नहीं हो पा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं