ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में जुमे की नमाज पर अलर्ट रही पुलिस


सुल्तानपुर में जुमे के मौके पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा पूरे अमले के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटे रहे। इस बीच पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा बाइक पर बैठकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह राज्य में जुमे की नमाज के बाद छोटी मोटी घटनाएं हुई थी। उसको संज्ञान लेकर के जनपद में कही पर शांति भंग न हो इसके लिए पूरे सप्ताह प्रयास किया गया। सभी लोगो से बातचीत की गई। संवेदनशील क्षेत्रों में रोज फ्लैग मार्च किया गया। आज भी सुबह से पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

सेक्टर ड्यूटी मुस्तैद की गई। सभी का सहयोग मिला और शांति के साथ नमाज अदा कर ली गई है। जिलाधिकारी ने कहा कुछ लोगो ने सोशल मीडिया पर प्रयास किया तत्काल कप्तान ने उन लोगो के खिलाफ कार्रवाई करके उससे सभी पक्षों में निष्पक्षता का एक मैसेज गया है। वही पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। सभी सीओ, कोतवाल, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील गई। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर भी रखी गई। साथ ही आमजन से अपील की गई कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करे पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं