ब्रेकिंग न्यूज

यूपी बोर्ड 18 जून को जारी करेगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परिणाम


लखनऊ यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम इस बार 18 जून यानी शनिवार को जारी होगा। दोपहर 2 बजे पहले हाई स्कूल के परिणाम आएंगे, ठीक 2 घंटे बाद यानी 4 बजे इंटरमीडिएट के रिजल्ट भी जारी होंगे। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव ने दोपहर बाद सूचना जारी कर दी।इससे पहले बुधवार को टीम 9 बैठक में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले रिजल्ट की तारीख स्टूडेंट्स और अभिभावकों को बताने के निर्देश दिए। तभी से कहां जा रहा था कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की डेट्स का औपचारिक ऐलान भी आज हो गया। इस बार हाई स्कूल परीक्षा में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इनमें से हाई स्कूल में 25 लाख 25 हजार 7 और इंटरमीडिएट में 22 लख 50 हजार 742 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य पूरा करा लिया है और परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप दे रहा है।बोर्ड रिजल्ट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे। यहाँ पर 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम उपलब्ध होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं