ब्रेकिंग न्यूज

उत्तराखंड STF को गैंगस्‍टर यशपाल तोमर की 3 हसीनाओं की तलाश

 


लखनऊ उत्तराखंड STF को शीतल, रेशमा और किरन नाम की उन लड़कियों की तलाश है। जो गैंगस्‍टर यशपाल तोमर के इशारे पर हनी ट्रैप में भोले भाले लोगों को फंसाती थीं। यही नहीं जो लोग युवतियों के इशारे पर चले उनकी संपत्ति तोमर के पास पहुंच गई और जो नहीं चले वो आज भी जेलों में बंद हैं। वैसे अब तक गैंगस्‍टर की 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त को चुकी है।बहरहाल अरबों की संपत्ति बनाने वाले जेल में बंद गैंगस्टर यशपाल तोमर मामले में अब STF उसका साथ देने वाले लोगों की तलाश कर रही है। जिसमें शीतल, रेशमा और किरन नाम की लड़कियां भी शामिल हैं।जिन्होंने हनी ट्रैप मामले में लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया है। इसमें से शीतल ने यूपी के अलग अलग थानों में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाये हैं, तो रेशमा ने ऋषिकेश में दुष्‍कर्म का एक मुकदमा और किरन ने राजस्थान में दो अलग अलग मामलों में लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यही नहीं ये तीनों फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने के बाद आज तक किसी को नहीं मिली हैं।यशपाल तोमर ने फर्जी मुकदमों में फंसा कर यूपी, हरियाणा, दिल्ली, और उत्तराखंड में विवादित जमीनों को हड़पने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी।इसके साथ वह अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन बैठा। दरअसल यशपाल तोमर की नजर हमेशा उन संपत्तियों पर रहती थी जिन पर कुछ विवाद चल रहा हो।इसके लिए वह एक पक्ष को पकड़ कर दूसरे पक्ष पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाता था। इसमें उसका साथ देने वाली कुछ हसीन बालाओं को आगे किया जाता था। इसके बाद वह लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनकी संपत्ति पर या तो कब्जा करता था या फिर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाता था।इन हसीन बालाओं ने पीड़ि‍ता बनकर उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में करीब 12 दुष्‍कर्म के मुकदमे दर्ज करवाये हैं।वहीं इस मामले में SSP STF का कहना है कि फिलहाल अरबों की संपत्ति का मालिक गैंगस्टर यशपाल तोमर हरिद्वार जेल मे बंद है। वहीं उसकी 200 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति मेरठ पुलिस, गौतमबुद्ध नगर पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने कुर्क कर ली है। हालांकि अभी STF को तौमर का साथ देने वाली तीनों लड़कियों की तलाश है।

कोई टिप्पणी नहीं