ब्रेकिंग न्यूज

जम्मू जेल में बंद 44 कैदी नैनी जेल में शिफ्ट


लखनऊ जम्‍मू जेल में जन सुरक्षा कानून के तहत बंद 44 बंदियों को भारी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है। इस दौरान सभी को विशेष विमान से जम्मू पुलिस के जवानों द्वारा प्रयागराज लाया गया।अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया कि जम्मू जेल से 44 बंदियों को आज नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। इन्हें विशेष विमान से जम्मू पुलिस के जवानों द्वारा प्रयागराज लाया गया।

स्थानांतरण की इस प्रक्रिया में प्रयागराज पुलिस के कर्मी भी तैनात थे।इसके साथ अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया कि प्रयागराज में वरिष्ठ जेल अधीक्षक की उपस्थिति में इन बंदियों को जेल में प्रवेश करा दिया गया है और बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इसके साथ कहा कि कैदियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि जम्मू से लाए गए ये कैदी वहां के पीएसए के तहत निरुद्ध हैं। वहीं इन सभी कैदियों को जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं