ब्रेकिंग न्यूज

शिक्षक करना चाहता है चौथी शादी, दो पत्नियों ने लगाई पुलिस से गुहार

 


लखनऊ आगरा में पति को चौथी शादी करने से रोकने के लिए पहली दो पत्नियों ने न्याय की गुहार लगाई है। पत्नियों का कहना है कि पति वंश बढ़ाने के नाम पर शादियां करता जा रहा है। एक दो नहीं अब वह चौथी शादी करना चाहता है। ऐसे में उनका क्या होगा। पीड़ित महिलाओं ने पहले महिला आयोग में इसकी शिकायत की। उसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। ऐसा ही दूसरा मामला बिचपुरी का मामला सामने आया है। जहां 60 साल के बुजुर्ग पर उसकी पत्नियों ने तीसरी शादी करने का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में काउंसलिंग चल रही है।पीड़ित महिलाओं ने बताया कि फतेहपुर सीकरी निवासी शिक्षक की पहली शादी 20 साल पहले शाहगंज की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के पांच साल तक कोई बच्चा न होने पर घरवाले और पति ताने मारने लगा। इसके बाद परेशान होकर पत्नी ने छोटी बहन बुआ की बेटी से उसकी शादी करा दी। उसके भी तीन साल तक बच्चा न होने पर वह संतान न होने का दुखड़ा दोनों पत्नियों के सामने रोता रहा। इसके बाद पहली पत्नी तलाक लेकर मायके चली गई। दूसरी पत्नी ने तीसरी शादी की इजाजत दे दी। शिक्षक ने तीसरी भी शादी कर ली। पत्नियों ने बताया कि तीसरी शादी के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह दोनों मां बन सकती हैं। दोनों ने पति से जांच कराने के लिए कहा तो झगड़ा शुरू कर दिया और चौथी शादी की धमकी देने लगा। अब तीनों पत्नियां पति के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहती हैं। आरोपी पति का कहना है कि वह अपना वंश आगे बढ़ाना चाहता है इसलिए शादी करना चाहता है।

कोई टिप्पणी नहीं