ब्रेकिंग न्यूज

कल से दौड़ेंगी लखनऊ से दिल्ली के बीच डबल डेकर ट्रेन

 


लखनऊ जंक्शन से आनन्द विहार दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर पिछले तीन साल से ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ी है। यह ट्रेन एक बार फिर 10 मई से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे बोर्ड ने एसी डबल डेकर ट्रेन को सप्ताह में छह दिन के बजाए चार दिन चलेंगी। इस ट्रेनों में सीटों का आरक्षण शुरू गया। इस ट्रेन के संचालन से गोमती एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन नंबर-12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। लखनऊ जंक्शन से डबल डेकर ट्रेन सुबह 4:55 बजे रवाना होकर बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 12584 डबल डेकर 10 मई से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार दोपहर 2:05 आनंद विहार से रवाना होकर लखनऊ जंक्शन रात 10:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार की आठ तथा जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे । 

कोई टिप्पणी नहीं