ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने ग्राम पंचायत बरौंसा में जल निगम द्वारा निर्मित पानी की टंकी व सामुदायिक शौंचालय का किया औचक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने संयुक्त रूप से विकास खण्ड जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत बरौंसा के कपूरपुरवा ग्राम में ठोस तरल अवशिष्ट प्रबंधन को लेकर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ठोस कूड़े कचरे का टैंक कच्चे गडढ़े का बना होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर को निर्देशित किया गया कि ठोस तरल अवशिष्ट प्रबन्धन हेतु पक्के टैंक का निर्माण कराया जाय तथा प्रत्येक घर का सर्वे सघन रूप से कर प्लान तैयार किया जाय।

तदनुसार कार्यवाही कराकर स्वच्छ बनाया जाय, जिससे ग्राम पंचायत में स्वच्छता अनवरत रूप से बनी रहे। ग्राम पंचायत बरौंसा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राज्य वित्त आयोग व मनरेगा कन्वर्जेंस से निर्मित सामुदायिक शौंचालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौंचालय के अन्दर लगाये गये नल, पानी, फर्श, दरवाजे आदि का जायजा लिया तथा साफ-सफाई के निर्देश दिये।तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा बरौंसा ग्राम पंचायत में जल निगम द्वारा बनाये गये पानी की टंकी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पानी की टंकी के परिसर में साफ-सफाई न होने तथा टंकी में पानी नहीं होने तथा स्टैण्ड पोस्ट में पानी की सप्लाई न होने के कारण केयर टेकर मनराज गौड़ को निर्देशित किया गया कि टैंक किसी भी दशा में खाली न रहे, जिससे ग्राम वाशियों को पानी की दिक्कत का सामना न करना पड़े, परिसर की साफ-सफाई अवश्य करा लें। ज्ञात हो कि उक्त पानी की टंकी से 24 मजरो में पानी सप्लाई किया जाता है।   जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी जयसिंपुर को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में पानी की टंकी जल निगम के पास है, जिसे ग्राम पंचायत को हैण्डओवर कर दिया जाय, जिससे टंकी का संचालन सुचारू रूप से होता रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पानी की टंकी को हैण्ड ओवर करने की सूचना मेरे कार्यालय को अवश्य दी जाय। इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी आर.के. भारती, विकास खण्ड अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं