ब्रेकिंग न्यूज

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर  अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें ले0 कर्नल आर.के. सिंह प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल हरिश्चन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ई.सी.एच.एस.) सुलतानपुर मेजर अयोध्या प्रसाद वर्मा, पूर्व सैनिक रेवती रमण तिवारी के साथ-साथ अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। बैठक के पूर्व आ0 कैप्टन एस.एन. त्रिपाठी द्वारा जनपद के सैनिकों की तरफ से अध्यक्ष एवं उपस्थित अधिकारीगण का स्वागत एवं अभिवादन किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा विभागीय संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिक राधेश्याम उपाध्याय, ललिता देवी पत्नी स्व0 रामशिरोमणि, रामफार सिंह शन्ति देवी पत्नी स्व0 नायक रामअवध यादव, पूर्व सैनिक मोहम्मद वसी द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर अध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को उचित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।  कर्नल हरिश्चन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, सुलतानपुर द्वारा सी.एस.डी. कैन्टीन विस्तार पटल खोलने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने एवं सैनिक अस्पताल बनवाये जाने हेतु निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर अध्यक्ष द्वारा भूमि को चिन्हित कर आवंटन की कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया गया। अध्यक्ष द्वारा अपने सम्बोधन कहा गया कि सैनिक ही हमारे देश के रक्षक हैं, जिनके बल पर हम देशवासी सुख, शान्ति एवं गर्व की अनुभूति करते हैं। भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को जिला प्रशासन स्तर पर वरीयता के आधार पर करने का आश्वासन दिया गया। अन्त में पूर्व आ0 कैप्टन एस.एन. त्रिपाठी द्वारा सूक्ष्म जलपान के पश्चात आये हुए अधिकारीगण एवं पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही का समापन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं