ब्रेकिंग न्यूज

बेटी-दामाद ने बुजुर्ग से की ठगी


लखनऊ अलीगढ़ जिले में अपनी ही बुजुर्ग मां को झांसे में लेकर ठगी का एक मामला सामने आया है। जिसमें बुजुर्ग महिला ने बेटी और दामाद पर ठगी करने का अरोप लगाया है। बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है।मामला सासनीगेट थाना क्षेत्र का है, जहां बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी दमाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बेटी और दामाद से भी पूछताछ की जा रही है। आजाद हिंद नगर निवासी भूदेवी पत्नी स्व. मूलचंद ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ रहती थी। लगभग छह महीने पहले उसका अपने बेटे के साथ कुछ मन-मुटाव हो गया। जब इस बात का पता उसकी बेटी दामाद को चला तो वह घर आए और उन्हें अपने साथ ले जाने की बात कही।बुजुर्ग महिला ने बताया कि अपने साथ ले जाने से पहले बेटी दामाद ने उसने कहा कि वह अपने साथ जेवर और नकदी जैसी सारी चीजें ले चले। जिसके बाद बुजुर्ग महिला घर में रखे एक लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर अपने साथ ले गई। कुछ महीने तक तो ठीक चला, लेकिन इसके बाद हालात बदल गए।बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि लगभग दो महीने तक बेटी दामाद ने उसका सेवा सत्कार किया और उनके सारे रुपए और जेवर हड़प लिए। इसके बाद दोनों ने उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने बेटे के पास लौट गई और उसे सारी बात बताई। बेटे ने जब दोनों से रुपए और जेवर लौटाने की बात कही तो अब वह उन दोनों को धमका रहे हैं।सासनीगेट इंस्पेक्टर  ने बताया कि बुजुर्ग महिला की तहरीर पर बेटी मिथलेश और दामाद सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ भी की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं