ब्रेकिंग न्यूज

गांव में महिलाओं की शिकायतों का समाधान के लिए बीट आरक्षी महिलाओं का बनाएंगी एक व्हाट्सएप ग्रुप


सुलतानपुर पुलिस लाइन सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक  विपुल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला विकास अधिकारी द्वारा महिला बीट पुलिस अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद के 18 थानों में 80 महिला बीट बनाई गई हैं। बीट की सभी महिला सिपाही को ई-बुकलेट उपलब्ध कराई गई। जिसमें महिला कल्याण की सभी योजनाएं जैसे- बेटियों की छात्रवृत्ति से लेकर, कन्या सुमंगला योजना, विवाह योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के बारे में उसकी पात्रता, मिलने वाले लाभ की राशि व आवेदन के प्रारूप आदि तक की जानकारी दी गई है। इसको लेकर महिला आरक्षी गांव-गांव में जाकर परिषदीय स्कूल व पंचायत घरों में चौपाल लगाएंगी। चौपाल की व्यवस्था ग्राम प्रधान करेंगे। वहीं इस चौपाल में आशा बहू, आंगनबाड़ी, शिक्षामित्र व महिला पंचायत सदस्य मौजूद रहेंगी। 

व्हाट्सएप ग्रुप में कर सकेंगी शिकायत 

बीट की आरक्षी अपने बीट के गांवों की महिलाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगी। इसमें महिलाओं की आने वाले शिकायतों का निराकरण कराने की जिम्मेदारी भी बीट आरक्षी की होगी। इस व्यवस्था से महिलाओं को अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। 

महिला बीट की 92 सिपाहियों को दिया गया प्रशिक्षण

 पुलिस अधिकारियों ने उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे बताया। वहीं उपलब्ध कराई गई ई-बुकलेट में दिए गए निर्देशों के क्रम में महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही गई। जनपद में 80 महिला बीट में सबसे अधिक नगर कोतवाली में 12 बीट हैं तथा सबसे कम 02 महिला बीट हलियापुर थाने में बनाई गई हैं। इस अवसर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधि0/कर्म/गण मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं