ब्रेकिंग न्यूज

Facebook और Instagram पर सुसाइड का पोस्ट डाला तो UP Police के पास आएगा अलर्ट


लखनऊ फेसबुक  और इंस्टाग्राम पर अगर कोई खुदकुशी  या किसी को मारने के इरादे से जुड़ी पोस्ट डालेगा तो UP Police की सोशल मीडिया सेल  के पास अमेरिका स्थित फेसबुक मुख्यालय से रियल टाइम अलर्ट आएगा। इस प्रक्रिया की टेस्टिंग के दौरान UP Police ने शनिवार को प्रयागराज  में एक छात्र की जान भी बचाई। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डालकर खुदकुशी करने के मामलों का संज्ञान लेते हुए फेसबुक कंपनी से संपर्क किया था।सोशल मीडिया सेल की तरफ से फेसबुक से कहा गया कि इस तरह के मामलों में कंपनी की तरफ से पुलिस को रियल टाइम अलर्ट किया जाए जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। UP Police की सोशल मीडिया सेल के ASP ने बताया कि फेसबुक व इंस्टाग्राम पर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने से संबंधित पोस्ट किया जाता है तो फेसबुक कंपनी के अमेरिकन मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर की अधिकृत ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर ऐसे पोस्ट करने वाले के संबंध में तत्काल अलर्ट ई-मेल प्रेषित कर फोन से भी जानकारी दी जाएगी। ASP राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से UP Police को सुसाइड नोट लिखने वाले शख्स की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी की ओर से ऐसे व्यक्ति का फोन नंबर उपलब्ध करवाया जाता है। ऐसे व्यक्ति की लोकेशन व अन्य जानकारियों को रियल टाइम जुटाने के लिए सोशल मीडिया सेल को UP STF के सर्वर से जोड़ा गया है। जहां से तत्काल ही ऐसे व्यक्ति की रियल टाइम लोकेशन नाम पता व अन्य जानकारियां मिल जाती हैं। जिसको संबंधित जिले व थाने की पुलिस से साझा कर जान बचाई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं