पोस्टमार्टम कराकर लौट रहे परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर रोड जाम किया
सुल्तानपुर जिले में कल रात युवक की गोली मारकर हत्या का मामला।आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सड़क पर रखा शव। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सुलतानपुर हलियापुर रोड मुरली नगर चौराहा को किया जाम। बीती रात बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर हुये थे फरार। नगर कोतवाली के खैंचिलाकला की घटना। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के खैंचलाकला गांव निवासी केदारनाथ तिवारी पुत्र चंद्रदेव तिवारी बीती रात गांव की एक दुकान पर खड़ा था।
उसी समय बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ उस पर गोलियां बरसा दी थी। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग निकल थे। गोलियों की तड़ातड़ाहट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि विवाद प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर हुआ है। आज दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर लौट रहे परिजनों ने शव को मुरली नगर के पास बीच सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया। मामले की सूचना पर नगर कोतवाली टीम मौके पर पहुंची। उपजिलाधिकारी सदर सीपी पाठक क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन शव के अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुए। परिजनों ने प्रशासन के सामने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं