ब्रेकिंग न्यूज

DM व DIG ने नवीन मॉडल थाना का उद्घाटन किया


सुलतानपुर जिले में स्थित पुलिस चौकी को नवीन मॉर्डन थाना धनपतगंज का पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र एवं  रवीश गुप्ता जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया । तत्पश्चात डीएम व एसपी ने पूजा अर्चना की गई। थाना बल्दीराय, कूरेभार और कुड़वार से 60 गांवों को निकाल कर धनपतगंज को नवीन मॉर्डन पुलिस थाना बनाया गया है। जनपद में 02 नवीन मॉर्डन थाना बन जाने से जनपद में अब उन्नीस थाने हो गए हैं।

थाने का शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी  द्वारा बंदी गृह, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया । जनपद में नवीन मॉर्डन थाना बनने से समस्याग्रस्त लोग अपनी शिकायतें नजदीकी थाने धनपतगंज में दर्ज करा सकेंगे, महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, महिलाओं के विरुद्ध अपराध व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मुस्तैदी बढ़ेगी, इससे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा विगत 01 वर्ष से रहे थानाध्यक्ष धनपतगंज  मनोज कुमार शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। तथा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व चौकीदारों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी बल्दीराय, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक, प्र0नि0 को0नगर, प्र0नि0 कूरेभार, थानाध्यक्ष बल्दीराय, थानाध्यक्ष धनपतगंज व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं