ब्रेकिंग न्यूज

अध्यक्षा जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की आपात बैठक हुई सम्पन्न


सुलतानपुर जिला पंचायत की वर्ष 2022-23 की आपात बैठक अध्यक्षा, जिला पंचायत  ऊषा सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन के पर्यवेक्षण में जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में कोरम पूरा रहा। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द द्वारा की गयी। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सदन को सुनाया गया, जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों के स्वयं प्रतिभाग न करने पर विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह एवं अन्य विधायकगण व सदस्यगण यथा-ओ0पी0 चौधरी  सदस्य, जिला पंचायत के प्रस्ताव पर कि अधिकारियों के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जनहित की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पाती तथा समस्या का निराकरण भी नहीं हो पाता है, को गम्भीरता से लेते हुए रोष प्रकट किया गया। जिस पर सदन द्वारा किसी विभाग के विभागाध्यक्ष की अनुपस्थित को प्रोसिडिंग में दर्ज कर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को अवगत कराये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में डी.पी.डी.पी. की वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना अपलोड कराते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव सदन द्वारा अनुमोदित किया गया। आपात बैठक की समस्त व्यवस्थाएं प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई।  अन्त में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा  अध्यक्ष की अनुमति से बैठक में उपस्थित  सदस्यगण,  प्रमुखगण एवं विधायकगण का आभार एवं बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।   इस अवसर पर विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधायक जयसिंहपुर राजबाबू उपाध्याय,  विधायक कादीपुर राजेश गौतम,  सदस्य विधान परिषद दिनेश चन्द्रा, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय, लम्भुआ, मोतिगरपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर, भदैयॉ, कुड़वार, दूबेपुर, सदस्यगण जिला पंचायत उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं