ब्रेकिंग न्यूज

दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में फैल रहा कोरोना

 


नई दिल्ली देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। एक हफ्ते में गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्ली में 26% तक मामले बढ़ चुके हैं। दिल्ली एनसीआर के 4 स्कूलों से 19 कोविड के मामले सामने आए हैं। इनमें 3 टीचर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया। स्कूलों को सैनिटाइज करके स्टाफ और स्टूडेंट्स का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है।पिछले तीन दिन में कोरोना से 32 छात्र और शिक्षक के रूप में नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। मंगलवार को खेतान के बाद डीपीएस समेत पांच स्कूलों में 8 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके अलावा पूरे गौतमबुद्धनगर में 20 संक्रमित मिले हैं। इनमें से आठ मरीजों की आयु 18 वर्ष से कम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित पाए गए सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। किसी में फिलहाल गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है।सेक्टर-30 स्थित डीपीएस में कक्षा 10 व कक्षा 8 के बच्चे को कोरोना हुआ है। इन दोनों कक्षाओं में सामान्य रूप से पढ़ाई बंद करके ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। स्कूल की अन्य कक्षाएं जारी रहेंगी, लेकिन अभिभावक इन्हें भी बंद करने की मांग कर रहे हैं। मामले में स्वास्थ्य विभाग व निजी स्कूलों पर जानकारी छुपाने संबंधी आरोप भी अभिभावक लगा रहे हैं। नोएडा में खेतान स्कूल में सोमवार को 13 बच्चों में संक्रमण की बात सामने आने के बाद मंगलवार को जिले में अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले आठ बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से आठ मरीजों की आयु 18 वर्ष से कम है।गाजियाबाद के इंदिरापुरम और वैशाली के दो स्कूलों में तीन दिन पहले पांच छात्र संक्रमित मिलने के बाद 12 अप्रैल यानि मंगलवार को दो और स्कूलों में कोरोना पहुंच गया। कविनगर और डासना स्थित स्कूल में एक-एक छात्र संक्रमित मिला। वैशाली के जिस विद्यालय में पहले संक्रमित मिल चुके हैं, उसमें एक शिक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आए छात्रों और शिक्षिका के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।  गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ है। स्कूलों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। कई स्कूलों ने गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग फिर से शुरू करा दी है। स्कूल में प्रवेश के लिए फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं