ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ द्वारा मनरेगा एवं राज्य वित्त योजनान्तर्गत निर्माणाधीन निमियावा तालाब का किया आकस्मिक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को भदैयॉ की ग्राम पंचायत बरूई में मनरेगा एवं राज्य वित्त योजनान्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौंचालय एवं निमार्णाधीन निमियावां तालाब का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौंचालय सुचारू रूप से संचालित पाया गया। तालाब की खुदाई का कार्य प्रगति पर पाया गया, जिसकी मौके पर माप करायी गयी, जिसकी लम्बाई एवं चौड़ाई 60x50 मीटर पायी गयी, जो मानक के अनुरूप थी। निमियावा तालाब की कुल स्वीकृत लागत मु0 11.75 लाख रूपये हैं। अब तक कुल मु0 4.50 लाख रूपये व्यय हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान 46 श्रमिकों का मास्टर रोल निर्गत था, जिसके सापेक्ष 27 श्रमिक कार्य करते पाये गये। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन मार्डन तालाब के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय। तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मार्डन तालाब से अभियाकला बार्डर तक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया, जिसकी चौड़ाई 5.6 मीटर है प्राक्कलन के अनुसार कुल लागत मु0 1.99 लाख रूपये है, जिसके सापेक्ष 1.60 लाख रूपये व्यय हुआ पाया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ, सहायक विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा), पचांयत सचिव बरूई एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं