ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस मुठभेड़ में इनामी अपराधी और सिपाही हुआ घायल


सुलतानपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक  डॉ. विपिन मिश्रा के अनुसार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। इसकी कमान अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी को सौंपी गई थी। दोनों ही अधिकारियों के नेंतृत्व में कोतवाली नगर व स्वॉट पुलिस टीमें लगी थी। जिन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 25 हजार का इनामिया आशीष पाल उर्फ आशु पाल पुत्र शिव प्रसाद पाल कोतवाली नगर के रामनगर क्षेत्र में है। पुलिस ने उसे घेरा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया। इसमें एक सिपाही घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक  विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर  राघवेन्द्र चतुर्वेदी के नेंतृत्व मे कई टीमें गठित की गई । जिसमें प्र0नि0 को0नगर व स्वॉट पुलिस टींमो के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना को0नगर मे मु0अ0सं- 37/22 धारा- 307/34 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 64/22 धारा- 506/120बी0 भा0द0वि0 व थाना को0देहात से मु0अ0सं0- 373/19 धारा- 323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित/शातिर/25000 रु0 इनामिया अभियुक्त आशीष पाल उर्फ आशु पाल पुत्र शिव प्रसाद पाल निवासी- नोवादा, थाना- को0देहात, जनपद सुलतानपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरक्षी विक्रम सिंह बघेल घायल हो गए। जिनकों इलाज हेतु जिला अपस्ताल में भर्ती किया गया। शेष आवश्यक विधिक प्रक्रिया सम्पन्न करवायी जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

कोई टिप्पणी नहीं