ब्रेकिंग न्यूज

भाजपा में शामिल हो सकते हैं शिवपाल यादव

 


लखनऊ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव  एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से मुलाकात थी। वहीं नवरात्रि के पहले दिन शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में जाने की संभावना मजबूत होती दिख रही है।

दरअसल उन्‍होंने यकायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा उन्‍होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया है।अखिलेश यादव के चाचा के इस कदम ने सूबे की सियासत में गर्माहट पैदा कर दी है।वैसे कुछ दिन पहले खुद प्रसपा चीफ ने भी बड़े बदलाव की बात कही थी
।बता दें कि शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। इसकी वजह उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद सपा की बैठक में बुलावा नहीं मिलना बताया जा रहा है। वैसे बैठक में नहीं बुलाए जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मैं 2 दिनों तक इंतजार करता रहा और मैंने अपने सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए लेकिन मुझे कोई फोन नहीं आया। मुझे विधायक दल की मीटिंग में नहीं बुलाया गया जबकि मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं। हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनको गठबंधन के दलों की बैठक में बुलाया गया है जिस बैठक में वह ना आने की बात कह रहे हैं वह सिर्फ समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक थी।वैसे इस मामले पर भाजपा और शिवपाल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं