ब्रेकिंग न्यूज

जलशक्ति मशीन में युवाओं को रोजगार देने की पहल


लखनऊ जल शक्ति मिशन की परियोजनाओं में पॉलिटेक्निक छात्रों को लिया जाएगा। उनको यहां ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद योग्य छात्रों को को नौकरी भी यहां उपलब्ध कराई जाएगी। जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने यह निर्देश जारी किया है। लखनऊ के दो गांव में परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यह निर्देश जारी किया।
                                           

उन्होंने मोहनलाल गंज और गोंसाई गंज क्षेत्र का निरीक्षण किया।जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह अपने पहले दौरे में ही युवाओं के लिए रोजगार तलाश ले गए। परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री परियोजना से जुड़े तकनीकी कार्यों में पॉलिटेक्निक छात्रों को शामिल कर प्रशिक्षण देने और योग्‍य क्षात्रों को इन योजनाओं में रोजगार के अवसर देने की बात अफसरों को कही। जल शक्ति मंत्री ने परियोजना के कार्यों में स्‍थानीय लोगों के रोजगार का भी जायजा लिया।उन्‍होंने प्रत्‍येक गांव से प्‍लंबर और मैकनिकल कार्यों के लिए कम से कम दो लोगों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी अफसरों को दिए। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के मिशन रोजगार को आगे बढ़ाते हुए जल शक्ति मंत्री ने सेंट्रल यार्ड में निरीक्षण के दौरान पाइप लाइन व अन्‍य तकनीकी सेवाओं से पॉलिटेक्निक छात्रों को जोड़ने के लिए पॉलिटेक्निक प्रबंधन के साथ समन्‍वय कर योजना को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।गांवों के बीच परियोजनाओं तक पहुंचे स्‍वतंत्र देव सिंह ने जल परियोजनाओं की निर्माण गुणवत्‍ता और रफ्तार के साथ ही गांवों में रोजगार सृजन को लेकर भी अफसरों से पूछताछ की। निरीक्षण के बाद परियोजनाओं की गुणवत्‍ता और समय बद्धता को लेकर जल शक्ति मंत्री ने अफसरों को सराहा। उन्‍होंने अधिकारियों से और बेहतर व तेज गति से गांवों में पेय जल की आपूर्ति की योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं