ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्टेशनरी, मतपत्र, मतदाता सूची आदि का लिया जायजा


सुलतानपुर जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में 11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पद के चुनाव के लिये शुक्रवार की अपरान्ह में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर द्वारा पोलिंग पार्टियों के रवानगी के समय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्वाचन सामग्री/स्टेशनरी, मतपत्रों, मतदाता सूची, वाहन व्यवस्था, लॉ एण्ड आर्डर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर ली जायें, ताकि 09 अप्रैल को होने वाले मतदान में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने      पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश पोलिंग पार्टियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट आदि को दिये तथा यह भी निर्देश दिया कि शनिवार को प्रातः 08 बजे से मतदान प्रारम्भ कर दिये जायें और अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायें।

   ज्ञात हों कि अमेठी व सुलतानपुर में कुल 3895 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें सुलतानपुर से 2220 व अमेठी के 1675 मतदाता होंगे। एमएलसी चुनाव 09 अप्रैल को प्रातः 08 बजे से सायं 04 बजे तक जनपद सुलतानपुर के 15 मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न कराया जायेगा। अमेठी व सुलतानपुर के कुल 28 मतदान केन्द्रों की मतगणना 12 अप्रैल को प्रातः 08 बजे से सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर(पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के पीछे) सम्पन्न होगी।अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0 प्रसाद की अध्यक्षता में 11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी पोलिंग पार्टियों/ जोनल मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को मतदान शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी सहित सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं