UP के 24 जिलों में इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर हुआ रद्द
लखनऊ योगी सरकार में नकलविहीन परीक्षा कराने की कवायद को उस वक्त झटका लगा जब बुधवार को इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर लीक हो गया।आनन-फानन में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोपहर दो बजे से होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया। यहां बता दें कि यह सिर्फ 24 जिलों में रद्द की गई है। दरअसल अंग्रेजी का पेपर वाहट्सऐप पर लीक हो गया था।जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों का कहना है कि इन 24 जिलों के अलावा अन्य 51 जिलों में पूर्व निर्धारित ही परीक्षाएं संपन्न होंगी।आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़ , गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, जालौन, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा, और शामली में आज इंटरमीडिएट की इंग्लिश की परीक्षा रद्द कर दी गई है।इन जिलों के अलावा बाकी के जिलों में परीक्षाएं सुचारु रूप से होंगी।पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 24 जिलों में इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा रद्द की गई है। बाकी 51 जिलों में 2 बजे से आज परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारा लक्ष्य नकलविहीन परीक्षा कराना है।पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पेपर लीक मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं