ब्रेकिंग न्यूज

टीम-9 की बैठक में सीएम योगी बोले- फायर सेफ्टी की व्यवस्था की समीक्षा की जाए

                                

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है।कोरोना के बीच देश के कई राज्यों में अस्पतालों में आग लगने की घटना घटी। यह हमारी चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का ही परिणाम था कि प्रदेश में ऐसी दुर्घटना नहीं हुई।प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था की भौतिक समीक्षा की जाए। जहां कमी या गड़बड़ी हो, वहां तत्काल व्यवस्था ठीक की जाए। यह काम अभियान के रूप में तत्काल किया जाना चाहिए।उन्होंने अफसरों से कहा कि प्रदेश सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में अगर आग लगती है तो अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रेस्पॉन्स टाइम सुनिश्चित किया जाए। ताकि नुकसान को कम किया जा सके।मीटिंग में योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ​​​​​​, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा,अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं