ब्रेकिंग न्यूज

बिना स्त्री के कोई पुरुष पूर्ण नहीं है-डॉ भारती सिंह


सुलतानपुर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.एड संकाय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्र प्रदीप पाठक द्वारा 'नारी  ईश्वर  का चमत्कार', सूरज कुमार ने 'नारी घर की रौनक ',सुप्रिया वर्मा द्वारा 'चेतन नारी ' आकांक्षा सिंह ने 'नारी तू खुद की खोज में निकल' पर कविता पाठ किया तथा शुभी श्रीवास्तव और अर्चना निषाद ने अपने अनुभवों को साझा किया। तत्पश्चात बी.एड विभाग के प्राध्यापक डॉ संतोष सिंह 'अंश' द्वारा समाज में महिलाओं की सशक्त भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बी.एड विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ भारती सिंह ने कहा कि 'बिना महिला के कोई पुरुष पूर्ण नहीं होता। इस मौके पर बी.एड विभाग से डॉ कल्पना सिंह, डॉ शांतिलता,डॉ सीमा सिंह आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सीमा चौरसिया ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं