ब्रेकिंग न्यूज

गायब युवक को तलाश करती एनडीआरएफ की टीम

 


सुलतानपुर कुड़वार गोमती घाट पर दो साथियों के साथ बाइक से  दाह संस्कार में‌ शामिल होने आया युवक गायब हो गया।नदी के किनारे कपड़ा, मोबाइल,चप्पल मिलने से नदी में डूबने की आशंका जाहिर है। ग्रामीण सहित थाना कुड़वार पुलिस तलाश में जुटी है। सुमित तिवारी (20) पुत्र बद्री विशाल तिवारी निवासी परसपुर पुलिस चौकी वलीपुर  थाना बल्दीराय बाइक से गांव के दो युवकों के साथ दाह संस्कार में शामिल होने कुड़वार गोमती घाट पर शुक्रवार को दोपहर में पहुंचे।दाह संस्कार में शामिल लोग नदी में स्नान कर घर वापस चले गये। सुमित के घर न पहुंचने पर तलाश शुरू हुई तो कुड़वार घाट पर बाइक और नदी के किनारे कपड़ा चप्पल और मोबाइल मिलने पर डुबने की आशंका पर लोग पुलिस को सूचना देते तलाश शुरू किया।देर शाम तक कोई पता नहीं चली। आज सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम गोमती नदी में तलाश में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं