ब्रेकिंग न्यूज

जीएस लैंड की जमीन के लिए पट्टीदारों ने आधा परिवार कर दिया साफ


अमेठी जीएस लैंड की जमीन के कुछ टुकड़ों के लिए अमेठी में पूर्व प्रधान, उसके माता-पिता और भाई की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से पहले उपजे विवाद में पुलिस ने सुलह कराकर मामले को ठंड अवश्य कराया था लेकिन अंदर सुलग रही बदले की आग की चिंगारी ने आखिर मंगलवार रात विकराल रूप ले ही लिया। फिलहाल मामले में आईजी रेंज अयोध्या खुद मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मामले में गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वही आईजी ने अमेठी कोतवाली के इंचार्ज समेत एक दरोगा और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।अमेठी कोतवाली के राजापुर मजरे गुंगवाक्ष गांव में राम दुलारे और संकठा प्रसाद यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि चार-पांच दिन पूर्व ही पुलिस ने दोनों पक्ष के बीच थाने पर सुलह समझौता कराया था। इसके बाद मंगलवार को संकटा प्रसाद के बेटे हनुमान ने विवादित भूमि पर मौरंग गिरवा रहे थे। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद रात करीब 8:30 बजे के आसपास रामदुलारे पक्ष के लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर अमरेश की ओर आए और हमला बोल दिया। हमले में पूर्व प्रधान अमरेश, उनके भाई हनुमान, अमरजीत व अशोक तथा पिता संकठा प्रसाद, मां ननका, पत्नी धन्नो, पुत्र राज अमरजीत की पत्नी अनीता घायल हो गए। मारपीट में एक साथ 9 लोगों के घायल होने की सूचना पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी घायलों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया। अमेठी में अमरेश (42) को मृत घोषित कर दिया। शेष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में अमरेश के पिता संकठा (65), मां ननका उर्फ पार्वती (64) व बड़े भाई हनुमान (45) को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।उधर इस मामले में आईजी रेंज अयोध्या कवींद्र प्रताप सिंह देर रात अमेठी पहुंचे। उन्होंने डीएम व प्रभारी एसपी के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। मीडिया से बात करते हुए आईजी ने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण घटना है। मृतक पक्ष और मारने वाला पक्ष पट्टीदार हैं और एक ही जाति के लोग हैं। आबादी की जमीन को लेकर विवाद था उस विवाद में पुलिस ने उनको रोक भी दिया था। आज एक पक्ष के द्वारा वहां बालू गिराया गया जिसको लेकर वहा विवाद हुआ और लाठी-डंडे की चोट आई है। दो लोगों की हॉस्पिटल में मौत हुई और एक की फिर इलाज के दौरान मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अभी पता चला है कि एक की और मृत्यु हो गई है। जो मुलजिम हैं उसमे से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही जितने भी अभियुक्त हैं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। आईजी ने कहा कि गैंगेस्टर के तहत अभियुक्तो के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं