ब्रेकिंग न्यूज

BJP के साथ जाने की अटकलों पर ओम प्रकाश राजभर ने तोड़ी चुप्पी


लखनऊ उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत  के बाद एक बार फिर योगी आदित्‍यनाथ सीएम बनने जा रहे हैं। वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 मार्च को शाम चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एनडीए में शामिल होने की खबरों से उत्तर प्रदेश  का सियासी पारा चढ़ गया है।दरअसल ओम प्रकाश राजभर   की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश  चुनाव के लिए बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश  संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो के बाद ही उनके एनडीए के साथ जानें की अटकलों का बाजार गर्म हुआ है।वहीं गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने की खबर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने  बड़ा बयान दिया है।उन्‍होंने कहा कि ये खबर निराधार है न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला। हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में लग हुए हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने के लिए हम काम कर रहे हैं। इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है।पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी है और रहेगी।ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने कहा कि सुभासपा और भाजपा के गठबंधन की बात गलत है। भाजपा भ्रम फैला रही है। हम सपा के साथ थे और साथ रहेंगे। भाजपा के साथ जाने की बात गलत है।

कोई टिप्पणी नहीं