ब्रेकिंग न्यूज

2 लाख का इनामी दिनदहाड़े एनकाउंटर में ढेर


 लखनऊ UP STF ने सोमवार को दिनदहाड़े दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को वाराणसी  जिले के लोहता क्षेत्र में मार गिराया। मनीष सिंह सोनू का एक साथी मौके से भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है। दरअसल UP STF की वाराणसी यूनिट मनीष की तलाश में लगातार लगी हुई थी।

UP STF की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह को सोमवार को इनपुट मिला कि मनीष सिंह लोहता क्षेत्र में बनकट रेलवे क्रॉसिंग के समीप मौजूद है तो तत्काल उसकी घेराबंदी की गई। लेकिन खुद को घिरता देख मनीष ने फायरिंग शुरू कर दी।UP STF के डिप्टी एसपी शैलेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर पुनीत सिंह परिहार सहित टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक गोली सीधे मनीष के सीने में जा लगी और वह ढेर हो गया। मनीष सिंह सोनू के पास से 9 mm की कार्बाइन, .38 बोर की पिस्टल और 20 कारतूस बरामद हुए हैं। उस पर साल 2007 से लेकर अब तक वाराणसी सहित पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में 32 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू नवंबर 2020 में मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। 26 नवंबर 2020 की रात वाराणसी पुलिस को सूचना मिली थी कि सरैयां इलाके में 1 लाख का इनामी रोशन गुप्ता उर्फ किट्‌टू अपने दोस्त इनामी मनीष सिंह सोनू के साथ मौजूद है।इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आमने-सामने की फायरिंग में रोशन गुप्ता उर्फ किट्‌टू मारा गया था। लेकिन, मनीष सिंह सोनू पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकला था। पुलिस ने इसके बाद मनीष सिंह सोनू का काफी पता लगाया लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी।

कोई टिप्पणी नहीं