ब्रेकिंग न्यूज

टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा बाइक

 


लखनऊ जालसाज लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला गोरखपुर का है। यहां बिहार का एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने पल्सर ले कर भाग गया। इतना ही नहीं जिस कार से वह बाइक खरीदने आया था उसका किराया भी नहीं दिया। पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने उसे रानीडीहा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद कर उसे जेल भेज दिया।एसपी सिटी ने बताया कि रामगढ़ताल इलाके के चिलमापुर के रहने वाले इनामुल्लाह ने ओ एल एक्स पर अपनी पुरानी बाइक बेचने का विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखकर आरोपित बबलू ने इनामुल्लाह को फोन कर बाइक खरीदने की बात कही। 2 फरवरी को बबलू अपने साथियों संग गोरखपुर आया। एयरपोर्ट के पास से एक कार किराए पर ली और ड्राइवर से इनामुल्लाह को फोन कराया। बाइक खरीदने के लिए बबलू कार से कूड़ाघाट गया। उधर बाइक दिखाने के लिए इनामुल्लाह भी वहां आ गए।बबलू ने इनामुल्लाह से बताया कि जो कार चला रहे हैं वह उसके बड़े भाई हैं। हमें बाइक लेकर टेस्ट ड्राइव करना है। तब तक आप उनसे बाइक की खासियत बता दीजिए ताकि वह बाइक खरीद लें। इधर इनामुल्लाह कार ड्राइवर से बात करने लगे। उधर बबलू बाइक लेकर फरार हो गया।कार ड्राइवर को आरोपित बबलू ने कहा था कि बाइक लेकर आने के बाद वह उसे कार का किराया देगा। इस तरह बबलू ने इनामुल्लाह की बाइक चोरी कर ली और कार चालक को किराया भी नहीं दिया। जिसके बाद इनामुल्लाह ने 2 फरवरी को कैंट थाने में केस दर्ज कराया था।बबलू यूपी से ठगी करके बाइक चोरी कर बिहार ले जाता है। वहां उसे सस्ते दामों पर बेच देता है और फिर नेपाल जाकर रुपए से अय्याशी करता है। साथ ही अपने महंगे शौक जैसे की ब्रांडेड कपड़े आदि खरीदता है। वह गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज में ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं