फेसबुक पर युवती से दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर रेप
लखनऊ कानपुर डीएवी कॉलेज का एक असिस्टेंट प्रोफेसर ग्वालटोली थाने की पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बन गया है। उसने फेसबुक से युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर महीनों रेप किया। शादी से मुकर जाने पर युवती ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ ग्वालटोली थाने में रेप और गर्भपात की एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से प्रोफेसर फरार चल रहा है। कोर्ट ने उसके खिलाफ बुधवार को एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया है।सरेस बाग गड़रियनपुरवा निवासी युवती ने बताया कि मूल रूप से वाराणसी निवासी डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर रवि कुमार और उसकी फेसबुक के जरिए 18 नवंबर 2019 को दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। 21 दिसंबर 2020 को प्रो. रवि ने उन्हें मिलने के लिए कानपुर मर्चेंट चेंबर हॉल सिक्का चौराहा स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया। इस दौरान मांग में सिंदूर भर दिया और शादी होने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला लगातार चलता रहा और वह गर्भवती हो गई। शादी का दबाव बनाने पर प्रोफेसर ने जबरन दवाएं खिलाकर गर्भपात करा दिया। 23 जुलाई को रवि से मिली और हाथ जोड़ा, पैर पकड़ा और शादी के लिए लाख मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं माना और छोड़कर चला गया।दोनों के बीच झगड़े के दौरान रवि ने धमकी दी कि अगर तुमने कुछ किया तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल करके बदनाम कर दूंगा। इसके बाद युवती ने 5 जनवरी 2022 को प्रोफेसर से आजिज होकर ग्वालटोली थाने में रेप और गंर्भपात करने की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद से प्रोफेसर फरार चल रहा है। ग्वालटोली थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि फरा चल रहे प्रो. रवि के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं