कांग्रेस ने 27 नामों की लिस्ट जारी की
लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात 27 नामों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने लखनऊ पूर्व से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। इस सीट से पंकज तिवारी की जगह केकेसी छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके मनोज तिवारी को टिकट दिया है। वहीं, रायबरेली से डॉ. मनीष सिंह चौहान को मैदान से उतारा है। इसके अलावा, सिराथू से डिप्टी सीएम केशव मौर्या के खिलाफ पार्टी ने सीमा देवी को टिकट दिया है। पार्टी ने 27 नामों में 11 महिलाओं को टिकट दिया है।इसके अलावा, बाराबंकी से रूही पटेल को पार्टी ने टिकट दिया है। वही, करनैलगंज से त्रिलोकी नाथ तिवारी, मेंहदावल से रफीका खातून, खलीलाबाद से डॉ. अमरेंद्र भूषण, नौतनवा में सदा मोहन उपाध्याय, मिर्जापुर से भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक को टिकट दिया है।
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की सहयोगी दल निषाद पार्टी ने 6 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। चौरी चौरा से सरवन निषाद, हंडिया से प्रशांत सिंह राहुल, करछना विधानसभा से पियूष रंजन निषाद, सैदपुर से सुभाष पासी, मेंहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी, सुल्तानपुर सदर जयसिंहपुर से राज प्रसाद उपाध्याय राज बाबू को उम्मीदवार बनाया है।
कोई टिप्पणी नहीं