ब्रेकिंग न्यूज

बड़ी बेटी के दूल्हे ने किया आने से इनकार तो बारात लेकर पहुंच गया छोटी का दूल्हा

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर  स्थित थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात अजब ही नजारा दिखा, जहां एक विवाह समारोह में मंडप तो बड़ी बेटी के लिए सजा था, लेकिन दहेज  के लोभी दूल्हे ने जब बारात लेकर आने से मना कर दिया तो फिर छोटी बेटी की उसी मंडप में शादी करा दी गई।लड़कियों के पिता के मुताबिक, उन्होंने जिस युवक से बड़ी बेटी का रिश्ता तय किया था वह पुलिस में कांस्टेबल है। 2 फरवरी को उनकी सगाई में नकदी, आभूषण, कपड़े और अन्य दान दहेज दिया था। बारात 4 फरवरी को आनी थी, लेकिन इससे ठीक पहले पिता-पुत्र ने सरकारी नौकरी का हवाला देते हुए 11 लाख रुपये की नकदी और एक स्कार्पियो की मांग कर दी, जो उनके बस के बाहर था.उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी और वे लोग बस बारात आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच वर पक्ष का फोन आया कि अगर वे उनकी मांग पूरी नहीं करते तो वे बारात लेकर नहीं आएंगे। यह सुनकर उनके पैरों से जमीन हिल गई।ऐसे में पीड़ित पिता ने छोटी बेटी के दूल्हे और ससुर से बात की। उनकी शादी 18 फरवरी को होने वाली थी।हालांकि वे हालात को देखते हुए 4 फरवरी को बारात लेकर आने को तैयार हो गए और धूमधाम से उनकी शादी हो गई।इस मामले में लड़की पक्ष ने बड़ी बेटी के होने वाले दूल्हे और उसके पिता पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं