ब्रेकिंग न्यूज

डेढ़ महीने बाद सभी बच्चों के लिए खुल रहे स्कूल


लखनऊ कोरोना के कम होते संक्रमण की बीच आज से नौनिहाल फिर से स्कूल पहुंचेंगे। करीब डेढ़ महीने स्कूल बंद रहने के बाद अब नर्सरी से लेकर सभी क्लासेज में ऑफ लाइन माध्यम से पढ़ाई शुरु होने जा रही है। शासन के निर्देश के बाद स्कूलों में भी स्कूल खुलने से पहले ही सभी तैयारी दुरुस्त करने का दावा किया है। कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सभी जरूरी ऐहतियात करने की बात कही जा रही है। हालांकि 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पहले से खोल दिये गए है।अपर मुख्य सचिव गृह के आदेश के बाद से स्कूलों में ऑफलाइन क्लास को लेकर नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। स्कूल संचालक कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सिटिंग प्लान बनाने की बात कह रहे है। अलग-अलग समय में विभिन्न क्लास के संचालन का भी दावा किया जा रहा है। सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे के बीच क्लास चलाने की तैयारी है।छोटे बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लखनऊ के कई बड़े स्कूलों में अभी तक ऑनलाइन क्लास चल रही थी पर स्कूल खुलने का आदेश आते ही इन स्कूलों ने अब ऑनलाइन क्लास पर रोक लगाते हुए सिर्फ ऑफ लाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया है। कुछ पैरेंट्स ऐसे भी है जो चाहते है कि उन्हें ऑनलाइन क्लास की भी सुविधा मिले पर उनके स्कूलों ने ऑनलाइन पर रोक लगा रखी है। उनके मन मे बच्चों की सेहत को लेकर भी डर बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं