एक बाइक पर 6 लोग थे सवार, ट्रक ने मारी टक्कर,4 की मौके पर मौत
लखनऊ सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। NH-24 एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 4 की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।बताया जा रहा है, मृतक व्यक्ति बाइक पर पत्नी और 3 बच्चों को बैठा कर जा रहा था। कुछ 6 लोग बाइक पर सवार थे। ये लोग बीते सोमवार को किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। वहां से आज सुबह वापस लौट रहे थे। जैसे ही इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में NH-24 पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में महिला का पति सहित 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और मासूम बच्चा घायल हैं।फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं