ब्रेकिंग न्यूज

जहरीली शराब पीने से 5 की मौत

 


लखनऊ जहरीली शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं इस वक्‍त 41 लोग कई अस्‍पतालों में भर्ती हैं। जिनमें से 2 से 3 मरीजों की गंभीर हालत है। जबकि इस मामले को लेकर आबकारी विभाग ने अपने तीन अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इसमें आजमगढ़ के निरीक्षक नीरज सिंह के अलावा आबकारी आरक्षक सुमन कुमार पांडे और राजेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं।इसके साथ आबकारी ने विभागीय जांच शुरू होने की बात कही है।यह मामला आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे का है। आजमगढ़ शराबकांड को लेकर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए आबकारी विभाग पर सवाल उठाए थे। इस मामले में अहरौला थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ चौकी इंचार्ज माहुल और बीट कांस्टेबल लापरवाही सामने आयी है।जहरीली शराब पीने के बाद देर रात लोगों की तबीयत खराब होने की बात चली. इसके बाद लोग रातभर तबीयत खराब होने वालों को अस्‍पताल ले जाते रहे। मृतकों के परिजनों के मुताबिक, सभी लोगों ने माहुल कस्‍बे की ही एक देसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पी थी, लेकिन इसके बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन पांच लोगों ने दम तोड़ दिया है  मृतकों के परिजनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से जहरीली शराब की क्षेत्र में बिकी हो रही है। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं