ब्रेकिंग न्यूज

दो में से एक बेटी की फीस माफी की योजना पर चुनाव आयेाग ने लगाई रोक


 लखनऊ एक स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों में से एक की फीस माफ करने के लिए हो रही कार्रवाई पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि इस योजना पर की जा रही कार्रवाई मतदान को प्रभावित कर सकती है क्योंकि इसमें लाभार्थियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। यह कार्रवाई चुनावी आचार संहिता का उल्लघंन है। इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर सभी कार्रवाई पर रोक लगाते हुए कहा है कि इस पर चुनाव सम्पन्न होने तक रोक लगाई जाती है।दरअसल, अक्तूबर 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि एक संस्था में एक से अधिक बच्चियां पढ़ रही हों तो दूसरी बच्ची की फीस माफी के लिए संस्था को प्रोत्साहित किया जाए या फिर इसकी प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करे। इस पर विभाग अब ऐसी लड़कियों का ब्यौरा जुटा रहा था जिन्हें इसका लाभ मिलना है ताकि सरकार इसके लिए बजट तय कर सके।  

कोई टिप्पणी नहीं