TET परीक्षा में छात्रा को डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होने के नाम पर लौटाया
सुल्तानपुर जिले में TET परीक्षा के कई केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के चलते अभ्यर्थियों को बैरंग लौटना पड़ा। डॉक्यूमेंट दिखाकर जहां महिला रोती रही तो वहीं 700 किमी दूर दिल्ली से आई छात्रा को बैरंग लौटना पड़ा। कटकाखानपुर स्थित रामरती इंटर कॉलेज के केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची महिला ने बताया कि 9:30 बजे पहुंचे थे। कुछ डॉक्यूमेंट भूल गए थे। सेंटर पर वो डॉक्यूमेंट मंगाया लेकिन 10 मिनट बचा था तो कहां से ले आते। गेट के सामने खड़े होकर रो रहे थे, तब भी अंदर नहीं जाने दिया।वहीं दिल्ली से एग्जाम देने पहुंची छात्रा आस्था सिंह ने बताया कि फोटो कॉपी डॉक्यूमेंट अटेस्ट नहीं थे इसलिए एंट्री मिली नहीं। कॉलेज खुल नहीं रहे कैसे अटेस्टेड कराऊं। कह रहे हैं कि सेल्फ अटेस्ट कराओ। सारे कॉलेज 2 साल से बंद हैं, कहां से कराऊं कोई प्रिंसिपल बैठा नहीं। दूसरे कह रहे मार्कशीट लेकर आओ। अब यहां से 700 किमी दूर जाऊं मार्कशीट लेने।
कोई टिप्पणी नहीं