सपा ने ओपिनियन पोल्स पर जताई आपत्ति
लखनऊ समाजवादी पार्टी ने न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि ये ओपिनियन पोल आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे मतदाता भ्रमित हो रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। सत्ता में वापसी को बेकरार अखिलेश यादव अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं। अखिलेश का दावा है कि वो 400 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक आए सभी ओपिनियन पोल्स में पूर्ण बहुमत के साथ योगी सरकार की वापसी हो रही है। इसीलिए समाजवादी पार्टी ने अब ओपिनियन पोल्स पर आपत्ति जताई है। सपा ने ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं