ब्रेकिंग न्यूज

विधानसभा चुनाव :PPE किट पहनकर किया नामांकन

 


लखनऊ शाहजहांपुर में आज संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन ने PPE किट पहनकर और हाथ में सैनिटाइजर लेकर नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि PPE किट पहनने का मकसद लोगों और EVM मशीन को संक्रमण से बचाना है। अगर उनकी जीत होती है तो महंगाई को खत्म कर दिया जाएगा। फिर बताएंगे कि एक विधायक की क्या पावर होती है।  वैद्यराज किशन नगर पालिका वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं। इससे पहले वैद्यराज किशन अर्थी पर लेटकर, घोड़े पर बैठकर, दूल्हा बनकर, भैंसे पर बैठकर, यमराज बनकर अपना नामांकन करा चुके हैं।वैद्यराज किशन सदर सीट से संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी हैं। सदर सीट से ही भाजपा के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना विधायक हैं। सुरेश खन्ना अबकी 9वीं बार सदर सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं। वहीं वैद्यराज किशन भी सुरेश खन्ना के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। लोग बताते हैं कि वैद्यराज किशन हर चुनाव अलग-अलग तरीकों से नामांकन कराने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि वैद्यराज किशन वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति का चुनाव समेत करीब 19 चुनाव लड़ चुके हैं।लेकिन अभी तक उनको एक बार भी जीत नहीं मिल सकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं