ब्रेकिंग न्यूज

वोट डालना है जिम्मेदारी,राज्यपाल ने लोगों से की वोट डालने की अपील


 लखनऊ मतदाता दिवस के मौके पर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। आज मंगलवार को प्रदेश के सभी प्रमुख सरकारी विभागों में कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पहली बार वोट करने वाले युवाओं को उनका मतदाता कार्ड दिया गया। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश में 15 करोड़ 2 लाख तक मतदाता हैं। बीते कुछ महीनों में इसमें करीब 30 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। ये सब युवा मतदाता हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि लाइसेंस शस्त्र को जमा कराएं, सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने की जरूरत है । इसमें असामाजिक तत्व मतदान को प्रभावित कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारे आस-पास अगर कोई मतदाता नहीं बन पाया है तो उसका नाम सूची में डाला जा सके । उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी स्थिति में वोट प्रतिशत 70 फीसदी को पार करना है । हमारे एक वोट से कोई परिवर्तन नहीं होगा ये एक गलत सोच है । प्रदेश के सभी नागरिकों को अपने मतदान का प्रयोग शत प्रतिशत करना चाहिए ।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 2007 में जहां 46 फीसदी मतदान किया गया था। पिछले चुनाव में यह संख्या 61 फीसदी तक पहुंच गई थी। हालांकि अभी भी करीब 40 फीसदी लोग मतदान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आप अच्छी सरकार चाहते हैं तो ये वह वक्त है कि अपने घर में न बैठे। छुट्‌टी ना मनाएं बल्कि जिस दिन आपके यहां चुनाव हो तो उसमें शत प्रतिशत हिस्सा लें । 

कोई टिप्पणी नहीं