ब्रेकिंग न्यूज

बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या

 


लखनऊ रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बैंक कर्मी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह जब आसपास के लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।जयप्रकाश पाल (34) भवानी नगर सुजानपुर, थाना चकेरी कानपुर नगर के रहने वाले थे। यहां जयप्रकाश पाल मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ चौराहे के पास सारस होटल के पीछे किराए के कमरे में रहते थे और पीओ के पद पर बैंक ऑफ बड़ौदा डीह में तैनात थे।आसपास के लोगों ने बताया, बुधवार सुबह करीब 8 बजे उन लोगों घर के बाहर रोड पर शव पड़ा देखा। आनन-फानन में उन लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  सहित उच्चाधिकारीगण फॉरेंसिक/पुलिस टीम के साथ मौके पर उपस्थित हैं। घटनास्थल का निरीक्षण/साक्ष्य संकलन करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

कोई टिप्पणी नहीं