ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस व लेखपाल समेत इन 7 बड़ी भर्तियों के निकले फॉर्म


लखनऊ यूपी में जनवरी के पहले सप्ताह में छह बड़ी भर्तियां निकली हैं। इनमें यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तीन, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की दो, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड और यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक-एक भर्ती शामिल है। इन 7 भर्तियों में हजारों पदों पर रिक्तियां निकली हैं। उत्तर प्रदेश में सरकार नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अपना ख्वाब हकीकत में बदलने का यह शानदार मौका है। यहां जानें किस-किस विभाग में किस पद पर कितनी वैकेंसी निकली हुई है और उसके लिए क्या योग्यता है। साथ ही जानें कि उसके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( यूपीपीबीपीबी ) ने रेडियो संवर्ग में युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं। यूपी पुलिस के रेडियो  विभाग में करीब 2500 वैकेंसी निकाली गई हैं। कर्मशाला कर्मचारी में 120, सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक) के 936 पद हैं। तीनों तरह के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 28 फरवरी 2022 ही है। उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने लेखपाल की 8085 वैकेंसी के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया है। ऐसे युवा जो 12वीं पास हैं और जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं