डीएम व एसपी ने अतिसंवेदनशील/संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु शुक्रवार को थाना बंधुआकला क्षेत्र अन्तर्गत अतिसंवेदनशील/संवेदनशील केन्द्रों, प्राथमिक विद्यालय हसनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर का भारी पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल गश्त कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा, पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शंतिपूर्वक सम्पन्न कराने की अपील की और कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराता धमकाता है, तो उसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को अवश्य दें भयमुक्त होकर मतदान करें, प्रशासन/पुलिस आपके साथ है।
उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करायें।जिलाधिकारी द्वारा समस्त ग्रामवासियों को विस्तार पूर्वक C-VIGIL एप्पलीकेशन के सम्बन्ध में बताया गया। उन्होंने कहा कि C-VIGIL एप्पलीकेशन के माध्यम से आम नागरिक भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे। शिकायत का निराकरण 100 मिनट में अंदर किया जाएगा। इस एप्प पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाली गतिविधियों, आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना फोटो एवं वीडियो के साथ बिना अपनी पहचान गोपनीय दे सकेगें। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रसरण के दृष्टिगत अपील की कि सभी मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
कोई टिप्पणी नहीं