स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- मैं जिसका साथ छोड़ता हूं उसका वजूद नहीं रहता
लखनऊ यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं इस वक्त दल-बदल की मार से सभी पार्टियां जूझ रही हैं। इस बीच भाजपा का साथ छोड़कर साइकिल की सवारी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है।योगी कैबिनेट में मंत्री रहे मौर्य ने कहा मैंने सोचा था कि इतने समय तक वनवास झेलने के बाद भाजपा अच्छा काम करेगी।लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि 14 जनवरी को जो ये कार्यक्रम हो रहा है इससे एक ऐसा तूफान चलेगा जिससे भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे।इसके साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसका मैं साथ छोड़ता हूं उसका कोई वजूद नहीं रहता है।बहनजी इसका जीता जागता सबूत हैं। उन्होंने कांशीराम का नारा बदल दिया तो मैंने उसकी विरोध किया लेकिन वह नहीं मानी और आज उनका कोई वजूद नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पढ़े लिखे नौजवान हैं और प्रदेश के लाखों लोगों का साथ है।हम उनके साथ मिलकर बीजेपी को नेस्तनाबूद कर देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं